December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

मुख्यमंत्री बोले-उत्तराखंड में सुरक्षित निवेश की गारंटी, पांच साल में पर्यटन क्षेत्र में होगा सर्वश्रेष्ठ

देहरादून: मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड निवेशकों को सुरक्षित निवेश की गारंटी देता हैं। सरकार का लक्ष्य आने वाले 05 साल में उत्तराखंड को पर्यटन क्षेत्र में उत्तम राज्य बनाने का है। निवेशकों के सुझाव को कार्ययोजना में शामिल किया जाएगा।

मंगलवार को राजपुर रोड स्थित होटल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) की ओर से उत्तराखंड में आतिथ्य क्षेत्र में निवेश की संभावना विषय पर चर्चा कार्यक्रम में बतौर मुख्य यह बातें कहीं।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन से संबंधित योजनाओं पर तेजी से क्रियान्वयन के लिए जोर दिया। इसके लिए सचिव आर.मीनाक्षी सुंदरम की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन जिसमें वित्त,आवास, लोक निर्माण विभाग, पुलिस, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं संबंधित विभागों के अधिकारी सदस्य होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेशकों को हर संभव मदद देने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है। राज्य सरकार का लक्ष्य आने वाले 05 साल में उत्तराखंड को पर्यटन क्षेत्र में सबसे ऊपर पायदान पर ले जाना है। राज्य में पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए जो भी सुझाव प्राप्त हुए हैं। इन सुझावों को आगे की कार्ययोजना में शामिल किया जाएगा। जो भी समस्याएं पर्यटन क्षेत्र से जुड़े हितधारकों की ओर से रखी गईं, उनके निदान के हर संभव प्रयास किये जायेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड का नैसर्गिक सौन्दर्य पर्यटकों को उत्तराखंड आने के लिए आकर्षित करता है। राज्य में हवाई,सड़क एवं रेल कनेक्टिविटी का तेजी से विस्तार हो रहा है। प्रदेश में हवाई कनेक्टिविटी बढ़े इसके लिए एटीएफ में 18 प्रतिशत की कमी की गई है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य में पर्यटन नीति लागू की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में नई कार्य संस्कृति आई है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के मूल मंत्र पर देश आगे बढ़ रहा है। अगले 03 माह बाद भी पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों से संवाद किया जाएगा।

निवेशकों के लिए नीतियों को सरलीकरण-

सचिव आर.मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि निवेशकों के लिए सरकार की ओर से बनाई गई नीतियों का सरलीकरण किया जाएगा, जिससे निवेशकों को उत्तराखंड में पर्यटन के क्षेत्र में निवेश करने में आसानी हो सके।

पर्यटन निवेश की असीम संभावनाएं-

सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने कहा कि पर्यटन से उत्तराखंड का जहां राजस्व बढ़ता है वहीं बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार के साधन भी उपलब्ध होते हैं। पर्यटन को उद्योग का दर्जा मिलने के बाद पर्यटन में निवेश की असीम संभावनाएं हैं। कार्यक्रम में पर्यटन क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों व निवेशकों ने पर्यटन और प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए अपने सुझाव भी दिए।

इस मौके पर सचिव एस.एन.पाण्डेय, पर्यटन क्षेत्र से जुड़े हितधारक और विभिन्न राज्यों से आये पर्यटन व्यवसायी मौजूद थे।

news