December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक ली

हरिद्वार: मानसून के आते ही प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की भी जिम्मेदारियां अब ओर बढ़ गईं हैं। कोविड और डेंगू कंट्रोल के साथ ही बाढ़ आपदा व कांवड मेले में स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त रखने की बड़ी जिम्मेदारी भी स्वास्थ्य विभाग के ऊपर आ गई है। विभागीय अधिकारियों द्वारा कोविड व ड़ेंगू के साथ-साथ कांवड़ मेले तथा आपदा नियंत्रण की जिम्मेदारी के लिए बनाए गए रोड मैप को लेकर चिकित्सा अधिकारी व कांवड़ मेला स्वास्थ्य सेवा कोर्डिनेटर डॉ. अनिल वर्मा का कहना हैं कि कांवड़ मेला ओर बाढ़ आपदा नियंत्रण ड्यूटी को लेकर उच्चअधिकारियों के निर्देशानुसार सीएचसी पर स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक ली गई। बैठक में उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहाकि सभी कर्मियों को 24 घण्टे अपने मोबाइल फोन ऑन रखने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे किसी भी आपदा की स्थिति में आसानी ने निपटा जा सके।
news