ऋषिकेश: रायवाला पुलिस ने नाबालिग बेटी का शारीरिक शोषण करने वाले आरोपित पिता को गिरफ्तार किया है। आरोपित पहले भी अपनी पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में जेल की सजा काट चुका है।
रायवाला थाना प्रभारी निरीक्षक भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि विगत दिवस दी गयी तहरीर में पीड़िता ने बताया था कि रायवाला में वह अपने पिता व बहन-भाई के साथ रहती है। उसके पिता जो कि पहले भी उसकी मां को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में जेल जा चुके हैं, उसे और बहन-भाई को परेशान करते हैं। उसे गंदे तरीके से छूते हैं और उनकी इस हरकत का विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी देते हैं। उसको व उसके छोटे भाई-बहनों को पिता से जान का खतरा है। पीड़िता द्वारा दी गयी तहरीर के बाद आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित का नाम तीरथ सिंह निवासी रायवाला बताया गया है।
News 24 x 7