December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

कार की टक्कर से स्कूटी सवार दो घायल

ऋषिकेश: ऋषिकेश लक्ष्मण झूला मार्ग पर स्थित राम झूले के निकट एक कार की टक्कर से दो स्कूटी सवार घायल हो गए। राजकीय चिकित्सालय के अनुसार रविवार की सुबह 30 वर्षीय अंजू पुत्र गुलशन गुप्ता निवासी सहारनपुर 24 वर्षीय रितिक पुत्र राजू निवासी सहारनपुर लक्ष्मण झूला से ऋषिकेश की ओर स्कूटी से आ रहे थे कि अचानक सामने से आयी कार ने उन्हें टक्कर मार दिया, जिससे वे दोनों घायल हो गए। उन्हें आपातकालीन सेवा 108 से राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
news