January 16, 2026

Devsaral Darpan

News 24 x 7

तीन दिवसीय पुलिस तैराकी और क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का शुभारंभ

हरिद्वार: 20वीं प्रदेशिक अंतर्जनपदीय वाहिनी, पुलिस तैराकी तैराकी क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि पूरन सिंह रावत पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण उत्तराखंड ने शुभारम्भ किया। इस प्रतियोगिता जीवन रक्षक प्रशिक्षण केंद्र (तरणताल) 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में आयोजित की गयी। तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन 12 जुलाई को होगा। जिसमें उत्तराखंड पुलिस के जनपदों, वाहिनियों की 16 टीमाें के 320 महिला, पुरुष खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रथम दिवस के खेलों के क्रम में 1500 फ्री स्टाइल प्रतियोगिता में प्रथम मुख्य आरक्षी मनेंद्र कुमार 40वीं वाहिनी पीएसी, द्वितीय स्थान आरक्षी विनेश खेमान आईआरबी द्वितीय, द्वितीय स्थान आरक्षी मनजीत रावत 40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में उप सेनानायक सुरजीत सिंह पंवार, उप सेनानायक एटीसी हरिद्वार अरुणा भारती, सहायक सेनानायक कमलेश पंत, सहायक सेनानायक व हीरा सिंह बिजल्वान आदि उपस्थित रहे।
news