December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

हल्द्वानी में शांतिपूर्ण तरीके मनाई गई बकरा ईद

हल्द्वानी: ईद-उल-अज़हा का त्योहार कुमाऊं मंडल समेत पूरे उत्तराखंड में सौहार्द और शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा रहा है। ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज अदा कर लोगों ने एक दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी। आज बकरीद के अवसर पर सुबह से ही चहल-पहल शुरू हो गई। बच्चों में इस त्योहार को लेकर खास उत्साह नजर आया। सभी शहरों में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस फोर्स तैनात है। शहर के ईदगाह और अन्य मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने ईद की नमाज अता की। इसके बाद एक-दूसरे को गले लगाकर उन्होंने बकरीद की मुबारकबाद दी। बकरीद की नमाज़ के बाद रीति-रिवाजों के अनुसार बकरों की कुर्बानी भी दी गई। ईद के मुबारक मौके पर इमाम मोहम्मद आज़म क़ादरी ने बकरीद की नमाज़ अता कराई। इस दौरान उन्होंने कहा कि दुनिया में खुशी रहे और किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। सभी प्यार मोहब्बत से आपस में मिलजुल कर रहे हैं, जिससे देश में भाईचारा एकता हमेशा बनी रहे।
news