December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

बंद घर से चोरों ने नकदी और जेवरात पर किया हाथ साफ

मसूरी: शहर के सनी लॉज किंक्रेग में एक घर में चोरों ने हजारों की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। बताया जा रहा है कि बशीर अहमद ईद मनाने परिवार संग अपने पैतृक गांव नजीबाबाद गए हुए थेतभी ये घटनाघटित हुई। तहरीर मिलने के बाद पुलिस चोरी की घटना की जांच कर रही है। मंगलवार शाम बशीर अहमद जब वापस लौटे तो उन्हें घर का ताला टूटा हुआ मिला घर के अंदर का सामान बिखरा हुआ था अलमारी के ताले टूटे हुए थे। अलमारी के अंदर रखी नकदी और जेवर गायब थे। जिसके बाद उन्होंने मसूरी कोतवाली पहुंचकर चोरी होने की तहरीर दी। साथ ही मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है. वहीं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है, जिससे चोरों की पहचान हो सके. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।

news