April 19, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

प्राधिकरण आवासीय नक्शा 15 दिन में पास करें : मंत्री प्रेमचंद

देहरादून: वित्त और शहरी विकास मंत्री ने बुधवार को बैठक में आवासीय नक्शा 15 दिन में पास करने के निर्देश दिए। साथ ही प्राधिकरण की आमदनी बढ़ाने और फ्लैट्स विक्रय की दिशा में कार्य योजना तय करने को कहा है।

आज विधानसभा स्थित कार्यालय में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों के साथ शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बैठक की। इस दौरान पूर्व में निर्देशित विभागीय अधिकारियों से मांगे गए स्पष्टीकरण की भी जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आवासीय नक्शा 15 दिन के भीतर पास किया जाए। इसी तरह व्यवसायिक नक्शा 30 दिन के भीतर पास करें। उसकी सूची प्राधिकरण की वेबसाइट पर भी डालें।

उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि प्राधिकरण अपनी कार्यशैली सुधारे। अवैध बिल्डिंग बनने से पूर्व कार्रवाई करें। अनावश्यक रूप से जनता के साथ उत्पीड़नात्मक कार्रवाई ना की जाए।

इस मौके पर उपाध्यक्ष बृजेश कुमार संत, सचिव मोहन सिंह बर्निया आदि मौजूद रहे।

news