April 19, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

लोहे की रॉड से की मारपीट, छह लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज

देहरादून: थाना सेलाकुई क्षेत्र के अंतर्गत शीशमाबाड़ा में बीती रात्रि को कुछ युवकों ने जमकर मारपीट की। आरोपियों ने लोहे की रॉड आदि से मारपीट की। इस हमले में दो लोग लहूलुहान हो गए और कुछ अन्य लोगों को गंभीर चोटें आयी। पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार रविंद्र कुमार पुत्र अमीचंद निवासी चकमंशा थाना सहसपुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 13 जुलाई की रात को रिश्ते के भाई का फोन रविंद्र को आया। बताया कि भाई और गांव के केवल चौहान, हैप्पी उर्फ हिमांशु, विशाल चौहान, विवेक चौहान और सन्नी शीशमबाड़ा के पास बैठे थे। आरोप है कि वहां दिलशाद, मीर अहमद, सादिक, सहवान, गुलजार गुर्जर, अरशद निवासीगण शीशमबाड़ा ने केवल चौहान और हैप्पी पर लाठी डंडों से वार किया। हमले में दोनों के सिर पर चोट आई। बीच बचाव करने पर भाई को भी पीटा गया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। थाना पुलिस ने इस मामले में मारपीट, जान से मारने की धमकी सहित कई आपराधिक धाराओं में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैँ।
news