December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

खनन कारोबारियों से लूट का खुलासा, 5 गिरफ्तार

हरिद्वार: दो खनन कारोबारियों से लक्सर क्षेत्र में हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूट की 78 हजार की नकदी, मोबाइल और पर्स बरामद कर लिया है। लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी हेमेंद्र सिंह नेगी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीती रात को लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित झिवारेड़ी इस्माइलपुर तिराहे पर लंढौरा निवासी दो खनन कारोबारियों से तमंचे के बल पर पांच बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। सूचना मिलते ही लक्सर कोतवाली पुलिस ने टीम गठित कर बदमाशों की धर पकड़ के प्रयास शुरू कर दिए। सीसीटीवी और बदमाशों का सुराग हाथ लगा। पुलिस क्षेत्राधिकारी हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि इस्माइलपुर गांव के पास टीन शेड के पास से 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों में महफूज और फरमान के पास से दो देशी तमंचे बरामद हुए हैं। महफूज कलियर थाना क्षेत्र के बाजूहेड़ी गांव का निवासी है, जबकि फरमान, सावेज अनज और सागर लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के निवासी है। इनके पास से लूटी गई 78 हजार की नकदी, मोबाइल और पर्स बरामद किया गया है। पांचों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
news