ऋषिकेश: ऋषिकेश पुलिस ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से अपहृत नाबालिग को बरामद कर अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि पुलिस टीम ने नाबालिग की तलाश के लिए उसके घर के आसपास एवं अन्य मार्गों के सीसीटीवी फुटेज जांचकर लोगों से पूछताछ की और सर्विलांस की सहायता से नाबालिग की बरामदगी और अपहरणकर्ता की तलाश की।
इसी क्रम में 16 जुलाई को अपहृत नाबालिग को मुखबिर की सूचना पर अलीगढ़ उत्तर प्रदेश से बरामद किया गया। साथ ही अपहरणकर्ता विकास उर्फ गुरु को भी गिरफ्तार कर लिया गया। नाबालिग से पूछताछ और जानकारी के आधार पर अपहरणकर्ता पर आईपीसी और धारा-3/4 पॉक्सो अधिनियम की धाराएं बढ़ाईं गईं।
गौरतलब है कि किशोरी के परिजनों में बीती 14 जुलाई को कोतवाली में तहरीर में शिकायत की थी कि उनकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री को विकास उर्फ गुरु पुत्र सुरेश निवासी ग्राम सोबनपुर, थाना जरीफनगर, जिला बदायूं(उत्तर प्रदेश) हाल निवासी सरूपा मोहल्ला गढ़ी, ईस्ट आफ कैलाश, दक्षिण दिल्ली बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया है।
News 24 x 7