December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

थाल सेवा में एसएसपी ने कराया लोगों को भोजन

हल्द्वानी: थाल सेवा में आज तेरह लाख थाली का वितरण नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट और उनके परिजनों ने किया। इस अवसर पर एसएसपी ने जरूरतमंदों को अपने हाथ से भोजन वितरित किया और टीम थाल सेवा का इस सराहनीय सेवा कार्य के लिए अभिनंदन भी किया। एसएसपी भट्ट ने कहा मैंने थाल सेवा के बारे में सुना था। मैंने टीम थाल सेवा से आने की इच्छा जाहिर कि थी। मुझे आज इसका अवसर में मिला और परिवार सहित आकर सेवा की। इसमें मुझे व्यक्तिगत रूप से बहुत सुकून मिला। टीम थाल सेवा ने आज वीरांगना सोसाइटी के बच्चों को दरी, कपड़े और साबुन-पेस्ट, आदि की किट भी प्रदान की। संस्था के अध्यक्ष दिनेश मानसेरा ने बताया कि करीब साढ़े तीन साल पहले शुरू की गई थाल सेवा जन सहयोग से बिना रुके चलते हुए तेरह लाख थाली तक आ पहुंची है। इस अवसर पर कश्मीरी लाल साहनी, भगवान सहाय, गिरीश गुप्ता, संजय बग्गा, राजीव बग्गा, प्रवीण मित्तल, राकेश पांडेय, सरयू प्रसाद, अजय कन्याल, विक्रम सिंह, आदि सेवक मौजूद रहे।
news