April 19, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

कौड़ियाला के समीप बस पलटी, 18 यात्री घायल

देहरादून: केदारनाथ से हरिद्वार जा रही बस कौड़ियाला के समीप पलटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में 18 यात्री घायल हुए हैं। इनको रेस्क्यू कर पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने 108 की मदद से सिविल अस्पताल, ऋषिकेश भेजा गया है। इन घायलों में दो गंभीर बताये जा रहे हैं जबकि सामान्य खरोंचें आने वाले 12 घायलों का इलाज घटनास्थल पर ही मेडिकल टीम ने किया है। उन्हें निजी वाहन से ऋषिकेश भेजा जा रहा है। आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि बस में 2 बच्चों सहित कुल 33 यात्री सवार थे। सभी यात्री महाराष्ट्र के रहने वाले हैं।
news