December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

जीएसटी स्टेक होल्डर्स होंगे सम्मानित, चोरी करने वाले पर एफआईआर

देहरादून: वित्त मंत्री ने जीएसटी चोरी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और बड़े जीएसटी स्टेक होल्डर्स को सम्मानित कर उसे प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कुमायूं में कर चोरी की शिकायत पर ऑडिट करने को कहा है। मंगलवार को रिंग रोड स्थित आयुक्त कर कार्यालय के मीटिंग हाल में राज्य में जीएसटी बढ़ाने को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ वित्त मंत्री डॉ.प्रेमचंद अग्रवाल ने बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य का कर बढ़ाना हमारी प्राथमिकता में होना चाहिए। इसके लिए विभागीय अधिकारी युद्ध स्तर पर कार्य करें। वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य में कर चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने और ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के उद्देश्य से एफआईआर दर्ज कराने को कहा। इससे कर चोरी की घटनाओं को रोक पाना आसान होगा। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि कुमायूं में कर चोरी की शिकायत मिल रही है। इसके लिए ऑडिट करें और ऐसे लोगों की पहचान कर कार्रवाई करें। यदि कोई विभागीय अधिकारी की इसमें संलिप्तता भी पाई जाती है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई करने से गुरेज न करें। व्यापारियों को जीएसटी की सही जानकारी मिल सके। इसके लिए सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक करें। इस बैठक में निचले स्तर तक बात पहुंचाने की दिशा में काम करें। संभव हो तो बैठक में डीलर को भी बुलाया जाए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मुख्य सड़क पर पड़ने वाले धर्मकांटा में सीसीटीवी लगाए, जिससे मालवाहक वाहनों की सही जानकारी मिल सके। कहा कि जीएसटी के जिस भी सेंटर से कम राजस्व प्राप्त हो रहा है उसकी निरंतर समीक्षा करें। बैठक में वित्त मंत्री ने देश में सबसे पहले सर्विस चार्ज को लेकर जागरूकता फैलाने पर विभागीय अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जो लोग अब भी सर्विस चार्ज ले रहे हैं और उसे टर्न ओवर का पार्ट नहीं बना रहे हैं,उनकी पहचान की जाए। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन,विभागीय सचिव दिलीप जावलकर,आयुक्त कर इकबाल अहमद सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
news