April 20, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

कांवड़ यात्रा के चलते आज से बस सफर होगा महंगा, रूट डायवर्ट के साथ किराए में होगी बढ़ोतरी

हरिद्धार: कांवड़ यात्रा की वजह से रोडवेज बस का सफर बुधवार से और महंगा हो जाएगा। दिल्ली आने-जाने वाले वाहनों के साथ ही सहारनपुर, बिजनौर आदि जगहों पर जाने वाले वाहनों का किराया भी बढ़ जाएगा। यूपी में कांवड़ यात्रा की वजह से मंगलवार की शाम से ही रूट डायवर्ट हो गए। दिल्ली की ओर से आने वाले वाहनों को मुजफ्फरनगर रामपुर तिराहे से वाया देवबंद गुजारा जा रहा है। दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को जानसठ बाईपास से वाया मीरापुर बिजनौर होते हुए भेजा जा रहा है। शाम पांच बजे से यह रूट डायवर्जन प्लान शुरू हो गया। हालांकि अचानक रूट डायवर्ट होने की वजह से कुछ ही वाहनों का किराया बढ़ाया गया। दिल्ली जाने वाली उत्तराखंड रोडवेज की बसें बुधवार की सुबह से करनाल से होकर जाएंगी, जिसमें साधारण और वॉल्वो बसों का किराया बढ़ा दिया जाएगा। परिवहन निगम प्रबंधन के मुताबिक, जिन रूटों पर भी डायवर्जन हुआ है, उन सभी पर बुधवार की सुबह से लंबी दूरी के हिसाब से किराया वसूला जाएगा। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ही परिवहन विभाग ने रोडवेज बसों का किराया बढ़ाया था। इसके बाद अब कांवड़ यात्रा की वजह से परिवर्तित रूटों पर अस्थायी तौर पर यह किराया बढ़ोतरी की जा रही है।
news