हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र के देश रक्षक तिराहे के पास एक कांवड़िये की चलती बाइक में आग लग गई। कुछ ही देर में बाइक पूरी तरह से जल गयी।
आग लगते ही कांवड़िया ने बाइक छोड़कर दूर चला गया और आग बुझाने के लिए सामने स्थित पेट्रोल पंप से फायर स्प्रे लाया। लेकिन वह भी खाली निकला और कुछ ही देर में बाइक पूरी तरह जल गई। हालांकि, आसपास के लोगों ने बाइक को बचाने की कोशिश जरूर की लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। बाइक सवार कांवड़िया लक्सर की ओर जा रहा था।
News 24 x 7