December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म, मां-बच्चे की मौत

देहरादून: जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बीते रोज पेट में दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती एक 17 वर्षीय नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया। नाबालिग अपनी मां के साथ अस्पताल आई थी। वह पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती थी। बताया जा रहा है कि परिजनों द्वारा डाक्टर को नाबालिग के गर्भवती होने की जानकारी छुपाई गई, जिस कारण उचित इलाज न होने से जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई। रुद्रप्रयाग के एक निकटवर्ती गांव की 17 वर्षीय नाबालिग के पेट दर्द की शिकायत पर उसकी मां ने उसे शुक्रवार दोपहर को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन नाबालिग की मां ने प्रेग्नेंसी की बात डॉक्टरों से भी छुपा कर रखी। बताया जा रहा है कि रात को ज्यादा दर्द होने पर नाबालिग की मां उसे शौचालय में ले गई जहां काफी देर तक नाबालिग को रखा गया नाबालिग ने वहीं पर नवजात को जन्म दिया। सुबह जब सफाई कर्मियों ने शौचालय में मृत नवजात को सकते में आ गये। घटना से अस्पताल प्रशासन भी सकते में है। गौरतलब है कि शुक्रवार दोपहर को एक 17 वर्षीय नाबालिग को। उसकी मां उपचार कराने को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंची, लेकिन नाबालिग की मां ने चिकित्सकों को यह नहीं बताया कि वह प्रसव पीड़ा से ग्रसित है। चिकित्सक भी नाबालिग का सामान्य उपचार करते रहे। बताया जा रहा है कि देर रात को नाबालिग की मां ने जिला चिकित्सालय में अपनी बेटी का शौचालय में प्रसव कराया। प्रसव के बाद जहां नाबालिग की मौत हो गई तो सुबह के समय चिकित्सालय के शौचालय में सफाई कर्मियों को एक नवजात मृत अवस्था में मिला। उक्त घटनाक्रम की जांच की जा रही है।
news