देहरादून: कृषि मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) से राजभवन में शिष्टाचार भेंट की और जर्मनी में होने वाले जैविक खेती के संबंध में बैठक को लेकर उनसे चर्चा की।
मंत्री गणेश जोशी विदेश रवाना होने से पहले रविवार को राज्यपाल से राजभवन में मुलाकात की। इस दौरान मंत्री ने प्रदेश में संचालित कृषि एवं उद्यान विभाग की योजनाओं सहित सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास के क्षेत्र में हो रहे कार्यों पर भी राज्यपाल को जानकारी दी। राज्यपाल ने मंत्री को उनके विदेश दौरे के लिए शुभकामनाएं दीं।
News 24 x 7