देहरादून: उत्कृष्ट स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 के लिए राज्य स्तर पर सभी केटेगिरी में 26 विद्यालयों का चयन किया गया है। इनमें से राष्ट्रीय स्तर पर सभी केटेगरी में आठ विद्यालयों एवं सब केटेगरी में छह विद्यालयों को नामित किया गया है।
स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यालयों, जनपदों एवं राज्यों को प्रोत्साहित एवं सम्मानित करने की परंपरा केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने वर्ष 2016-17 से प्रारम्भ किया था। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार में प्रतिभाग करने वाले विद्यालयों को उनके द्वारा प्राप्त अंकों के उपलब्धि के आधार पर जनपद, , स्तर पर पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। साथ ही प्रतिभागी विद्यालयों को रेटिंग दी की गई है।
राज्य परियोजना निदेशक समग्र बंशीधर तिवारी ने बताया कि राज्य स्तर पर गठित चयन समिति के द्वारा उपरोक्त 173 विद्यालयों में सभी केटेगरी में कुल 100 व सब केटेगरी में 73 विद्यालयों को जनपदीय चयन समिति की ओर से नामित किया गया। स्वच्छता मानकों के आधार पर राज्य स्तर पर पुरस्कार के लिए सभी केटेगिरी में 20 विद्यालयों एवं सब केटेगरी में 06 विद्यालयों का चयन किया गया। इन 26 विद्यालयों में से राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता पुरस्कार के लिए सभी केटेगरी में 08 विद्यालयों एवं सब केटेगरी में 06 विद्यालयों को नामित किया गया है। राज्य स्तर पर सभी केटेगरी में चयनित कुल 20 विद्यालय जनपद ऊधमसिंह नगर के 04 विद्यालय दिल्ली पब्लिक स्कूल, रूद्रपुर पी.आर.बी.एच.एस.अकेडमी, नगर काशीपुर, आर.ए.एन.पब्लिक स्कूल, रूद्रपुर, पी.एस. महाराजपुर, रूद्रपुर के है।
जनपद देहरादून से 05 विद्यालय ज्योति स्पेशल स्कूल, डोईवाला, केवी ओएनजीसी रायपुर, जीजेएच स्कूल सुद्धोवाला सहसपुर, केवी ओएफडी रायपुर दून इण्टरनेशल स्कूल पौधा, सहसपुर जनपद हरिद्वार से 02 विद्यालय यूपीएस रोहाल्की, दयालपुर, भगवानपुर दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर, बाहदराबाद जनपद पिथौरागढ़ से 02 विद्यालय- जनरल बीसी जोशी आर्मी स्कूल, बिन एवं जीपीएस सालकोट, बिन, जनपद नैनीताल से 02 विद्यालय जेएमडी इण्टरनेशनल स्कूल हल्द्वानी एवं केवी हल्द्वानी, जनपद चमोली से 02 विद्यालय – पीएस बुरसोल थराली एवं केवी जोशीमठ, जनपद अल्मोड़ा से 01 विद्यालय
यूपीएस छित्तर चौकुटिया, जनपद पौड़ी से 01 विद्यालय – राबाउवि( जिजीएचएस) डुंगरी, नैनीडांडा,जनपद टिहरी से 01 विद्यालय पीएस दूंगीधार, चम्बाराज्य स्तर पर सब-केटेगरी में चयनित कुल 06 विद्यालय जनपद अल्मोड़ा से पीएस बासोट, भिकियासैंण, जनपद नैनीताल से केवी हल्द्वानी, जनपद पौड़ी से जवाहर नवोदय विद्यालय जयहरीखाल, जनपद देहरादून से केवी ओएनजीसी रायपुर एवं केवी अपर कैंप, सहसपुर तथा जनपद हरिद्वार से स्काईवार्ड, सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, कृष्ण नगर, रूड़की। राष्ट्रीय स्तर हेतु सभी केटेगरी में नामित 08 विद्यालय जनपद ऊधमसिंह नगर के 02 विद्यालय दिल्ली पब्लिक स्कूल, रूद्रपुर, पीएस
महाराजपुर, रूद्रपुर जनपद देहरादून से 05 विद्यालय- ज्योति स्पेशल स्कूल, डोईवाला, केवीओएनजीसी रायपुर, जीजेएच स्कूल सुद्धोवाला, सहसपुर केवी ओएफडी रायपुर, दून इण्टरनेशल स्कूल पौधा, सहसपुर जनपद पिथौरगढ़ 01 विद्यालय, जीपीएस सल्कोट, बिन राष्ट्रीय स्तर के लिए सब-केटेगरी में नामित कुल 06 विद्यालय जनपद अल्मोड़ा से पीएस बासोट, भिकियासैंण जनपद नैनीताल से केवी हल्द्वानी, जनपद पौड़ी से जवाहर नवोदय विद्यालय जयहरीखाल, जनपद देहरादून से केवी ओएनजीसी रायपुर एवं केवी अपर कैंप, सहसपुर तथा जनपद हरिद्वार से स्काईवार्ड, सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, कृष्ण नगर रूड़की। राज्य स्तर पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन अविलम्ब जुलाई माह के अन्तिम सप्ताह में महानिदेशालय विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड, ननूरखेडा, देहरादून के सभागार में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
News 24 x 7