December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

जाम में फंसी रही एंबुलेंस, कांवड़िए की मौत

हरिद्वार: रविवार देर रात हरिद्वार के वीआईपी घाट पर हरियाणा के एक कांवड़िया करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए एंबुलेंस से अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन जाम में फंस गए। कांवड़िया की अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई। कांवड़ मेला क्षेत्र में पथ प्रकाश के लिए बिजली की अस्थायी लाइन खींची गई हैं। कई जगहों पर तार खुले हैं तो कहीं पर तार झूल रहे हैं। रविवार रात करीब 12:30 बजे वीआईपी घाट के नजदीक शिव मूर्ति के पास हरियाणा रोहतक निवासी आजाद को करंट लग गया। कंट्रोल रूम की सूचना पर इमरजेंसी सेवा 108 घटना स्थल पहुंची और उस अस्पताल ले जाने के लिए रवाना हुई। हरिद्वार में शिव भक्तों का सैलाब: बह रही केसरिया बयार, कांवड़ियों की संख्या तीन करोड़ के पार, देखें तस्वीरें एंबुलेंस काफी देर तक जाम में फंसी रही। एंबुलेंस में कांवड़िए को प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने तक उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सड़क हादसे में दो कांवड़ियों की मौत, 25 घायल रुड़की में गाड़ी की छत पर डीजे पर डांस करते जा रहे दो कांवड़िए रेलवे पुल से टकराकर नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को साथी आननफानन में सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने एक कांवड़िए को मृत घोषित कर दिया। दूसरे का उपचार चल रहा है। वहीं, हाईवे पर एक वाहन की चपेट में आकर एक कांवड़िए की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया। साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी। वहीं अलग-अलग हादसों में करीब 25 कांवड़िए घायल हो गए। सोमवार सुबह राजस्थान के कांवड़ियों की डीजे लगी मैक्स गाड़ी कांवड़ पटरी मार्ग से होते हुए गणेशपुर पुल से मंगलौर की ओर जा रही थी। इस बीच दो कांवड़िए गाड़ी की छत पर खड़े होकर डांस करते जा रहे थे। दोनों का रेलवे पुल पर ध्यान नहीं गया और दोनों का सिर रेलवे पुल से टकरा गया। दोनों गाड़ी से नीचे सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गए। दोनों को साथियों ने रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि राजेश (23) पुत्र मुन्ना राम निवासी कलगांवा थाना, गादाखेड़ा जिला झुंझुनू राजस्थान की मौत हो गई। उसके साथी का उपचार चल रहा है। वहीं, हाईवे पर एक वाहन की चपेट में आकर लोकेश निवासी मजूका, थाना मेवाड़ राजस्थान की मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। साथ ही दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उधर, हाईवे, कांवड़ पटरी मार्ग और मंगलौर बाईपास, भगवानपुर-इमलीखेड़ा मार्ग पर अलग-अलग हादसों में 25 कांवड़िए घायल हो गए। उन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। जवानों ने डूबने से बचाए कांवड़िए कांवड़ पटरी मार्ग पर पुलिस और सेना की ओर से गंगनहर में कावड़ियों के साथ कोई हादसा न हो इसे लेकर अलग-अलग प्वाइंटों पर जवान तैनात किए गए थे। पुलिस और सेना के जवानों ने अलीगढ़ निवासी रोहित कुमार, सहारनपुर निवासी अजय, हरदोई निवासी धौनी, हापुड़ निवासी रणवीर सिंह, सोनू कुमार निवासी बुलंदशहर को गंगनहर में डूबने से बचाया है।
news