May 11, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

हरिद्वार:शिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

हरिद्वार: श्रावण मास की शिवरात्रि पर तीर्थनगरी के शिवालयों में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। भगवान शिव का पूजन-अर्चन करने के साथ सुख-समृद्धि की कामना की। शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। श्रावण मास की शिवरात्रि पर मंगलवार को तीर्थनगरी के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। अल सुबह से ही मंदिरों के बाहर श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें लगनी शुरू हो गयी थीं। जलाभिषेक का अल सुबह से शुरू हुआ सिलसिला दिन भर अनवरत जारी रहा। कनखल स्थित भगवान शिव की ससुराल कहे जाने वाले दक्षेश्वर महादेव मंदिर में भारी भीड़ रही। वहीं दरिद्रभंजन, दुःखभंजन, तिलभाण्डेश्वर महादेव, जनमासा मंदिर, विल्वकेश्वर महादेव मंदिर, गौरी शंकर, नीलेश्वर समेत तमाम शिवालयों में श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया। भीड़ को देखते पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
news