April 20, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

प्रॉपर्टी डीलर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

हरिद्वार: रुड़की के गणेशपुर के निकट बुधवार की सुबह एक प्लाजा में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में वहां पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस हत्या और आत्महत्या में पुलिस अभी उलझी हुई है।

बताया गया है कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन स्थित साईं प्लाजा परिसर में देहरादून के सेलाकुई निवासी इकबाल प्रॉपर्टी के एक मामले को लेकर अपने दो साथियों सहित रुड़की आया था और दोस्तों के साथ भाजपा नेता के कार्यालय में ठहरा था। बुधवार की सुबह इकबाल का शव साईं प्लाजा परिसर में पड़ा मिला।

बताया गया है कि इकबाल अपने साथियों के साथ कई दिनों से जमीन के मामले में रुड़की आया हुआ था और वह तभी से यहां ठहरा हुआ था। आज उसका शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया गया है कि इकबाल का मत्स्य बोर्ड के अध्यक्ष भाजपा नेता अशोक वर्मा के कार्यालय पर आना-जाना था। पुलिस ने इस मामले में इकबाल के साथियों को हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं ताकि संदिग्ध रूप से बरामद हुई घटना का राज खोला जा सके। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि आखिर किन कारणों से इकबाल की हत्या की गई या उसने स्वयं आत्महत्या की।

news