December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

चमोली के बदरीनाथ हाइवे लामबगड़ में बाधित, दो हजार से ज्‍यादा यात्री फंसे

चमोली; लामबगड़ में भारी बारिश के चलते लामबगड़ नाला और खचड़ा नाला में बदरीनाथ हाइवे बीते दिन से बंद है। सड़क पर पानी नदी की तरह बह रहा है। दो हजार से अधिक यात्री हाइवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। हाइवे पर चलना खतरे से खली नहीं है। एसडीआरएफ की टीम ने फंसे यात्रियों और स्थानीय लोगों को इस नाले से सुरक्षित निकाला। टीम ने 50 लोगों का रेस्क्यू कर नाले से पार कराया।

बता दें कि बदरीनाथ हाईवे पर बीती शाम पांच बजे बारिश के दौरान खचड़ानाला व लामबगड़ नाला ऊफान पर आ गया। इससे लामबगड़ में 10 मीटर व खचड़ानाला में पांच मीटर हाईवे का हिस्सा बह गया। इससे हाईवे के दोनों ओर दो हजार से अधिक यात्री फंस गए।

वर्षा से कीर्तिनगर प्रखंड के जखंड गांव में ग्रामीण मकानी देवी के घर की छत टूट गई। गनीमत यह रही कि परिवार के सदस्य दूसरे घर में रह रहे थे, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

छत छतिग्रस्त होने से कमरे में रखी खाद्य सामग्री व अन्य सामन भी खराब हो गया। मकानी देवी ने बताया कि क्षतिग्रस्त हुआ भवन काफी पुराना था। गुरुवार रात्रि को भी वर्षा में खतरे की आशंका को देखते हुए परिवार के सदस्य पास में ही बने दूसरे भवन में आ गए थे।

वहीं वर्षा के चलते जिले में छह ग्रामीण सड़कें भी बंद पड़ी हैं जिस कारण ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित हो गया है। हालांकि जिले में किसी बड़ी घटना की कोई सूचना नहीं है। सड़कों पर मलबा व पानी जमा होने के कारण ग्रामीणों का आवागमन जोखिम भरा बना है।

news