December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

अंतिम संस्कार में आए व्यक्तियों को ऋषिकेश में पीटने वाले तीन दबंग गिरफ्तार, मुख्य आरोपित पार्षद का पति फरार

ऋषिकेश; चंद्रेश्वर नगर गंगा तट पर अंतिम संस्कार करने आए व्यक्तियों पर धारदार हथियार से हमला कर चिता को बुझाने का दुस्साहस करने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि घटना का मुख्य आरोपित नगर निगम सभासद का पति अभी फरार चल रहा है।

इस संबंध में ललन झा पुत्र स्व. बच्ची झा निवासी बीस बीघा गली नं. 20 बापू ग्राम ऋषिकेश देहरादून ने ऋषिकेश कोतवाली में तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने बताया कि वह एक वृद्ध महिला के अंतिम संस्कार के लिए चंद्रेश्वर नगर स्थित गंगा घाट पर गए थे।

अंतिम संस्कार के दौरान किशन मंडल, जितेंद्र, अनिल, प्रदीप व लगभग 25 अन्य व्यक्तियों ने अंतिम संस्कार में शामिल व्यक्तियों को धारदार हथियार गंडासे, कटार व लोहे के पाइपों से पीटना शुरू कर दिया। गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी भी दी गई। यहीं नहीं चिता को पत्थर मारकर बुझाने का प्रयास भी किया गया। हमलावरों में मुख्य आरोपित किशन मंडल क्षेत्रीय पार्षद का पति है।

इस मामले में पुलिस ने गुरुवार की रात्रि ही आरोपित किशन मंडल तथा 25 अन्य के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि शुक्रवार को इस मामले में तीन आरोपित संदीप पुत्र मुन्ना सिंह, जितेंद्र पुत्र स्व. रामवृक्ष व सुनील पुत्र गणेश्वर को चंद्रेश्वर नगर शमशान घाट के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि विवेचना के दौरान पता चला कि वादी ने प्राथमिकी में आरोपित सुनील का नाम अनिल तथा संदीप का नाम प्रदीप लिख दिया था, जिनका सही नाम पता दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपित किशन मंडल अभी फरार है, उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं

news