May 10, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

सोनम कपूर ने मां बनने से पहले पति को लेकर किया खुबसूरत पोस्ट

मनोरंजन; सोनम कपूर मां बनने वाली हैं। फिलहाल वह अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। इस बीच वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस ने अब पति आनंद अहुजा को लेकर पोस्ट किया है जो काफी वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में सोनम ने आनंद के लिए स्पेशल मैसेज लिखा है। दरअसल, आज आनंद का बर्थडे है और इस मौके पर सोनम ने आनंद के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं। सोनम ने लिखा, मेरा शेर पति, आप कितने अच्छे और डेडिकेटेड इंसान हो। मैंने अपनी लाइफ में जरूर कुछ अच्छा किया होगा इसलिए मुझे इतना प्यार करने वाला मिला है।

आपके जैसा कोई नहीं और ना ही हो सकता है। हैप्पी बर्थडे मेरे स्नीकर से प्यार करने वाले और बास्केटबॉल लवर। आप हमेशा शाइन करोगे क्योंकि आपकी लाइट गुडनेस से आती है।

इसके अलावा आप बेस्ट डैड बनने वाले हो क्योंकि आप हमेशा अच्छे स्टूडेंट रहे हो। लव यू, लव यू लव यू।

सोनम कुछ दिनों पहले ही भारत आई हैं। भारत आने के बाद उन्होंने परिवार वालों के साथ छोटा सेलिब्रेशन किया था। बता दें कि सोनम ने कुछ दिनों पहले मुंंबई में ग्रैंड बेबी शॉवर प्लान किया था, लेकिन फिर कोविड के बढ़ते मामलों को देखकर उन्होंने ये प्लान कैंसल कर दिया। हालांकि इससे पहले वह लंदन में बेबी शॉवर कर चुकी थीं जो काफी ग्रैंड था और उसकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।

सोनम की प्रोफेशन लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म जोया फैक्टर में नजर आई थीं जो साल 2019 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सोनम के साथ दुलकर सलमान लीड रोल में थे। इसके बाद पिछले साल उन्होंने फिल्म ब्लाइंड की शूटिंग की जिसकी अभी रिलीज और स्टार कास्ट को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है। प्रेग्नेंसी से पहले ही सोनम ने इसकी शूटिंग पूरी कर ली थी।

news