April 20, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

धारचूला में बादल फटा, बीआरओ का बैली ब्रिज बहा

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ जिले के धारचूला तहसील के सोबला में बादल फटने से अचानक आए पानी के सैलाब से नदी-नाले उफान पर हैं। बीआरओ का बैली ब्रिज बह गया है। पानी से तेज प्रवाह की वजह से सोबला का भेटी नाला पूरी तरह उफान पर है ।धौलीगंगा के साथ ही काली नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। तवाघाट-सोबला रोड कई जगह कटाव के कारण बंद हो गई। इस बीच पहाड़ से हो रहे भूस्खलन ने लोगों की मुसीबत और बढ़ा दी है।
news