December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

प्रधानमंत्री मोदी ने अचिंता शुली को स्वर्ण पदक जीतने पर दी बधाई

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय पुरुष वेटलिफ्टर अचिंता शुली को बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा, खुशी है कि प्रतिभाशाली अचिंता शुली ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता है। वह अपने शांत स्वभाव और तप के लिए जाने जाते हैं। इस खास उपलब्धि के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री ने अंचिता के साथ अपनी बातचीत को साझा करते हुए कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों के लिए हमारे दल के रवाना होने से पहले उन्होंने अचिंता शुली के साथ बातचीत की थी। हमने उनकी मां और भाई से मिले समर्थन पर चर्चा की थी। मैं यह भी आशा करता हूं कि अब उन्हें एक फिल्म देखने का समय मिल गया है जब एक पदक जीता गया है।
news