December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14, अमिताभ बच्चन के शो में पाँच चीजें, बढ़ाई गई प्राइज मनी और खेल के पड़ाव

मनोरंजन; कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 का आगाज होने को है, और फैंस हर बात की तरह ये जानने को एक्साइटेड हैं कि अमिताभ बच्चन होस्टेड शो में इस बार क्या कुछ नया और खास देखने को मिलेगा? निर्देशक अरुण शेषकुमार ने एक इंटरव्यू में अपकमिंग सीजन को लेकर तमाम सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि KBC एक ऐसा शो है जहां आपका टैलेंट आपकी नॉलेज है। आपका टैलेंट आपकी किस्मत है।

समाचार एजेंसी IANS के साथ बातचीत में KBC के निर्देशक ने बताया कि इस नए सीजन में धनराशि पहले से और ज्यादा बढ़ाई जाएगी। इस सीजन में एक और नया पड़ाव खोला जाएगा ताकि कंटेस्टेंट 75 लाख रुपये आराम से जीत सकें और अब शो में जीती जा सकने वाली उच्चतम धनराशि 7.5 करोड़ रुपये होगी। बता दें कि अभी तक केबीसी में सिर्फ 7 करोड़ रुपये ही जीते जा सकते थे।

अरुण ने इशारों-इशारों में बताया कि इस सीजन में घर बैठे खेलने वाले दर्शकों की जीत या हार का फैसला तत्काल प्रभाव से किया जाएगा। इसके अलावा जहां तक लाइफलाइन्स का सवाल है तो शो के 14वें सीजन में कुल 3 लाइफलाइन्स होंगी। ऑडियंस पोल, वीडियो अ फ्रेंड और 50:50, ये खेल को पहले से ज्यादा दिलचस्प बना देगा।

अरुण ने बताया, ‘आपको सिंगिंग, डांसिंग या कोई और एक्स्ट्रा टैलेंट आता हो इसकी जरूरत नहीं है। आप क्या पढ़ चुके हैं या क्या पढ़ रहे हैं वही ज्ञान आप इस मंच पर लेकर आते हैं।’ कौन बनेगा करोड़पति में आने से पहले अमिताभ बच्चन ने शर्त रखी थी कि वह टीवी पर तभी कदम रखेंगे अगर इस शो को बिलकुल प्रोफेशनल ढंग से चलाया जाए। यही वजह है कि मेकर्स हर चीज को बहुत प्रिसाइज करने की कोशिश करते हैं।

जहां तक बात है कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 में नई चीजों को शामिल किए जाने की तो शो में इस बार आजादी के 75 सालों की झलक साफ तौर पर देखने को मिलेगी। अरुण ने बताया कि इस सीजन में न सिर्फ हॉटसीट पर आने वालों के लिए बल्कि घर बैठे खिलाड़ियों के लिए काफी कुछ नया है। 7 अगस्त को आजादी के गौरव का महापर्व नाम से एक बहुत एपिसोड टेलीकास्ट किया जाएगा जिसमें एक खास मेहमान भी होंगे।

news