December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखंड में दो सौ पच्चहतर कोरोना पॉजिटिव मिले एक की मौत

उत्तराखंड;  सोमवार को कोरोना के 275 नए मरीज मिले और एक संक्रमित की मौत हो गई। 234 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए जिसके बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1667 हो गई है। सोमवार को देहरादून में 108, हरिद्वार में 60, नैनीताल में 61, अल्मोड़ा में 11, बागेश्वर में तीन, चमोली में दो, चम्पावत में 11, पौड़ी में एक, रुद्रप्रयाग में एक, टिहरी में नौ, यूएस नगर में सात और उत्तरकाशी जिले में एक नया मरीज मिला है।

एम्स ऋषिकेश में भर्ती एक कोविड संक्रमित मरीज की मौत हो गई। इसके बाद अब राज्य में दूसरी लहर के बाद कुल मृतकों की संख्या 291 हो गई है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों से सोमवार को 3057 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जबकि 1392 मरीजों की सैंपल रिपोर्ट आई। इसके बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 16.50 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 94 प्रतिशत हो गई है।

तीर्थनगरी ऋषिकेश में कोरोना के मामले नहीं थम रहे हैं। सोमवार को 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। सभी संक्रमितों को कोविड दवा की किट देकर होम आइसोलेट कर दिया है। सरकारी अस्पताल के स्वास्थ्य पर्यवेक्षक एसएस यादव ने बताया कि सोमवार को 15 लोगों ने आरटीपीसीआर जांच कराई थी, जिसमें छह लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

बताया कि संक्रमित 10 वर्ष लेकर 42 वर्ष की आयु वाले हैं और सभी ऋषिकेश क्षेत्र के हैं। स्वास्थ्य पर्यवेक्षक ने बताया कि संक्रमितों में दो ऋषिकेश कोतवाली, मायाकुंड, तिलक रोड, ढालवाला और सोमेश्वरनगर से एक-एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। सभी को होम आइसोलेट कर दिया है। लगातार कोरोना के नए मामले आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है। मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा है।

news