April 20, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री धामी करेंगे प्रतिभाग

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 7 अगस्त को नई दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की शासी परिषद की सातवीं बैठक में प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री राज्य हित से जुड़ी विभिन्न योजनाओं, विषयों और एजेंडा पर अपना विचार रखेंगे। बुधवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नीति आयोग के समक्ष रखे जाने वाले विषयों पर विभागवार चर्चा की। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि नीति आयोग की ओर से निर्धारित नीतियां एवं केन्द्र पोषित योजनाएं देश के सभी राज्यों के दृष्टिगत समान रूप से बनाई जाती हैं। नीति आयोग की बैठक के एजेन्डा बिन्दुओं में फसल विविधिकरण एवं दलहन व तिलहन उत्पादन में आत्म निर्भरता, विद्यालयी शिक्षा एवं उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का क्रियान्वयन तथा शहरी प्रशासन से सम्बन्धित योजनाओं का क्रियान्वयन शामिल रहा। बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.सन्धू, अपर मुख्य सचिव आनन्द वर्द्धन, सचिव आर मीनाक्षी सुन्दरम समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
news