मुंबई; सुनील ग्रोवर आज अगस्त को अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह लंबे समय से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। डॉक्टर मशहूर गुलाटी और गुत्थी के रूप में उन्होंने दर्शकों का खूब प्यार बटोरा। अब शाहरुख खान की फिल्म जवान में ऐक्टिंग करते नजर आएंगे। अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया। सुनील ने बताया कि इस बात पर उन्हें मलाल नहीं है इतने रोल करने के बाद भी फैन्स उन्हें गुत्थी बताते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील ग्रोवर ने अपने जन्मदिन के मौके पर हिंदुस्तान टाइम्स से खास बातचीत की। सुनील ग्रोवर को इस साल फरवरी में हार्ट अटैक हुआ था। अपनी हेल्थ के बारे में उन्होंने बताया, ईश्वर की कृपा से मैं ठीक हूं। पता नहीं ये क्यों और कैसे हो गया क्योंकि सब कुछ ठीक था। मैं अपनी डायट, खाने, एक्सरसाइज सबका ध्यान रख रहा था। मेरा रुटीन लाइफ जीता हूं। लेकिन अब वर्कआउट मिस नहीं करता।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील से पूछा गया कि जब वह एक महिला बनकर स्क्रीन पर आते हैं तो क्या उनका परिवार और बच्चे उन्हें जज करते हैं? इस पर उनका जवाब था, अब तो इतना वक्त हो गया। उन लोगों की आदत पड़ गई है। जब तक सुनील ग्रोवर के नाम से चेक आ रहा है, हर कोई खुश है। अपनी कॉमिक इमेज के बारे में सुनील ने कहा, मुझे खुशी है कि मेरी इमेज लोगों के जहन में बस गई है। मैं अपनी कॉमिक इमेज से बाहर नहीं आना चाहता। अगर अच्छे रोल और अच्छी स्क्रिप्ट मिलेगी तो मैं कॉमेडी करता रहूंगा। मुझे कॉमेडी करना पसंद है।