नैनीताल: कुमाऊं विश्वविद्यालय ने गुरुवार को मास्टर की फार्मेसी-फार्माकोग्नोसी, फार्मास्युटिकल, फार्माकोलॉजी, व फार्मास्युटिक्स के पहले, बीएससी फॉरेस्ट्री के सातवें, बीए इन एनीमेशन एंड डिजाइन के तीसरे, बीबीए-एलएलबी के तीसरे तथा एलएलबी के तीसरे व पांचवें तथा बी-वॉक डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस एंड फाइनेंस सर्विसेज के पहले व पांचवे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं।
परीक्षा नियंत्रक की ओर से बताया गया है कि परीक्षाफल विश्वविद्यालय की वेबसाइट केयूएनटीएल डॉट नेट पर लॉग इन करके या अपने संस्थान या महाविद्यालय से देखे जा सकते हैं।
News 24 x 7