ऋषिकेश: टिहरी गढ़वाल से ऋषिकेश में अपने दोस्तोंं के साथ प्रतियोगिता परीक्षा देने आई एक युवती खारा स्रोत में पैर फिसलने के कारण गंगा में डूब गई। उसकी खोजबीन के लिए जल पुलिस एवं एसडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
एसडीआरएफ ढालवाला टीम प्रभारी निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि सोमवार सुबह 4 बजे एक लड़की कुछ लड़कों के साथ मुनिकी रेती क्षेत्र घूमने आई थी। 20 वर्षीय युवती का नाम आयुषी पुत्री दिनेश चमोली ग्राम पाटा टिहरी गढ़वाल बताया गया है। खारा स्रोत में पैर फिसलने से वह गंगा की तेज धारा में बह गई। आयुषी के गंगा डूबने से उसके दोस्तों में कोहराम मच गया। वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस एवं जल पुलिस को दी।
सूचना पर जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंची और नदी में बही लड़की की खोजबीन के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया। मगर गंगा का जल स्तर बढ़ने के कारण अभी तक लड़की का कुछ पता नहीं चल पाया है।
News 24 x 7