December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

ष्मेरी सेक्स लाइफ इंट्रस्टिंग नहीं- तापसी पन्नू

अनुराग कश्यप ने निर्देशित तापसी पन्नू की फिल्म ‘दोबारा’ रिलीज होने के लिए तैयार है।  तापसी पन्नू इस वक्त फिल्म ‘दोबारा’ के प्रमोशन में बिजी हैं। अनुराग कश्यप के साथ तापसी फिल्म के प्रचार के सिलसिले में एक इवेंट में पहुंचीं। एक ओर वो अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रही थीं। उसी जगह अन्य कमरे में करण जौहर अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के प्रमोशन के सिलसिले में पहुंचे थे। फिल्म ‘दोबारा’ की बात करें तो तापसी के अपोजिट एक्टर पवैल गुलाटी  हैं। फिल्म को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है। तापसी ने इससे पहले अनुराग कश्यप की फिल्म ‘मनमर्जियां’ में काम किया था। इसी दौरान तापसी से करण के शो में हिस्सा बनने को लेकर सवाल पूछा गया। तापसी जो हाजिर जवाबी के लिए जानी जाती हैं यहां भी उन्होंने तुरंत अपना रिएक्शन दिया।

तापसी ने ‘कॉफी विद करण 7’ में नहीं बुलाए जाने पर कहा कि उनकी सेक्स लाइफ बहुत इंट्रस्टिंग नहीं है। गौरतलब है कि ‘कॉफी विद करण 7’ के अभी तक के जितने एपिसोड स्ट्रीम हुए करण जौहर शो में आए मेहमानों से उनकी सेक्स लाइफ पर बातें करते दिखे। ये बड़ी वजह थी कि शो के ऐसे कई प्रोमोज वायरल हुए जिसमें सेलिब्रिटीज सेक्स पर खुलकर बातें करते दिखे।

‘कॉफी विद करण 7’ में अभी तक करीना कपूर, आमिर खान, विजय देवरकोंडा, अनन्या पांडे, अक्षय कुमार, सामंथा रुथ प्रभु, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, सारा अली खान और जान्हवी कपूर नजर आ चुकी हैं।

‘दोबारा’ 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

news