December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

छत से कूदे प्रेमी युगल में से महिला की मौत

हरिद्वार: रुड़की के सुनहरा गांव में छत से कूदकर आत्महत्या करने के प्रयास में घायल हुई महिला ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। युवक की हालत भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा गांव स्थित सरस्वती विहार कॉलोनी में एक प्रेमी युगल किराए के मकान में रह रहा था। युवक यूपी के मुजफ्फरनगर का निवासी है। महिला देवबंद जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश की निवासी थी। शनिवार की रात को युगल ने किसी बात को लेकर छत से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था, जिसमें युवक के पैर टूट गए थे। जबकि महिला के सिर में गंभीर चोट आईं थी।

दोनों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। रविवार की देर रात ऋषिकेश एम्स अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। इसकी सूचना गंगनहर कोतवाली पुलिस को अस्पताल प्रबंधन की तरफ से दी गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने महिला के परिजनों को भी मामले से अवगत करा दिया है।युवक की हालत भी गंभीर बनी हुई है। मामले में गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्या पाल ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।

news