December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

15 अगस्त को बोस्टन में लहराएगा 220 फीट लंबा भारत-अमेरिका का झंडा

वाशिंगटन: भारत आजादी की 75वीं वर्षगांठ देश में ही नहीं बल्कि विदेशी धरती पर खूब धूमधाम से मनाई जाएगी। अमेरिका के बोस्टन में 15 अगस्त को आयोजित समारोह में एक विमान से 220 फीट लंबा भारत-अमेरिका का ध्वज लहराया जाएगा इस समारोह में 32 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। मैसाचुसेट्स के गवर्नर चार्ली बेकर ने भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने को ‘भारत दिवस’ घोषित किया है। उन्होंने बताया कि मैसाचुसेट्स के रोड आइलैंड के स्टेट हाउस व इंडिया स्ट्रीट में क्रमश: 14 और 15 अगस्त को भारत दिवस मनाया जाएगा। पूर्व भारतीय क्रिकेटर आरपी सिंह को इस मौके पर आयोजित होने वाली परेड में ग्रांड मार्शल के रूप में आमंत्रित किया गया है। फेडरेशन आफ इंडियन एसोसिएशन (एफआइए) पहली बार इंडिया स्ट्रीट में फ्रीडम गैलरी और प्रदर्शनी का आयोजन करेगा। इसमें लोगों को स्वतंत्रता संघर्ष के विस्मृत नायकों की याद दिलाई जाएगी। इस मौके के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अपना वीडियो संदेश भेजा है। उन्होंने कहा है कि भारत-अमेरिका संबंध काफी आगे बढ़ चुका है। हमारी साझेदारी रणनीतिक है और इसके महत्वपूर्ण आयाम हैं।
news