देहरादून; नोएडा में महिला से अभद्रता करने के मामले में फरार चल रहे भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी के उत्तराखंड में होने की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है। उत्तराखंड पुलिस इस प्रकरण पर नजर बनाए हुए है।
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार ने बताया कि रविवार शाम को नोएडा से पुलिस कमिश्नर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर को फोन पर संपर्क कर लोकेशन का पता लगाने की बात कही।
इस पर एसएसपी देहरादून की ओर से पूर्ण सहयोग करने की बात कही गई, लेकिन नोएडा कमिश्नर की ओर से दोबारा फोन नहीं किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को श्रीकांत त्यागी की सीसीटीवी फुटेज हरिद्वार में मिलने की सूचना आ रही थी, लेकिन जांच में इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई। उत्तराखंड पुलिस लगातार नोएडा पुलिस के संपर्क में है। जब भी नोएडा पुलिस को सहयोग की जरूरत होगी तो पूर्ण सहयोग दिया जाएगा।
वहीं एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि नोएडा से पुलिस टीमें ऋषिकेश आई थीं, लेकिन उन्होंने ऋषिकेश पुलिस से संपर्क नहीं किया और वापस चली गई।
उन्होंने बताया कि ऋषिकेश के सीओ व इंस्पेक्टर को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। दूसरी ओर हरिद्वार के एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने श्रीकांत त्यागी के हरिद्वार में होने की बात से मना किया है।
नोएडा की एक सोसायटी में महिला से अभद्रता करने वाले भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी को लेकर रुड़की में बार्डर और शहर में चेकिंग हुई। पुलिस और खुफिया विभाग के लोग इसे लेकर अलर्ट पर रहे।
खुफिया विभाग की टीम भी अपने स्तर से यह जानकारी जुटाने में लगी रही कि रुड़की में तो श्रीकांत त्यागी का कोई परिचित नहीं रहता है। इसके अलावा पुलिस की तरफ से नारसन बार्डर और भगवानपुर बार्डर पर चेकिंग की गई।
शहर में भी पुलिस अलग अलग जगहों पर चेकिंग करती रही। एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि पुलिस की तरफ से बार्डर और शहर के अंदर कई प्वाइंटों पर चेकिंग की गई। हालांकि उसके रुड़की में होने की कोई भी बात सामने नहीं आई है।
भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी का शुक्रवार को ओमेक्स ग्रेंड सोसायटी की एक महिला के साथ अभद्रता का वीडियो वायरल हुआ है। करीब दो मिनट के वीडियो में भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी एक महिला के साथ गाली-गलौज करते हुए दिख रहे हैं।