April 21, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

देहरादून- हुसैन की याद में मुहर्रम की दस तारीख यौमे आशूरा पर निकाला मातमी जुलूस।

देहरादून; मुहर्रम की दस तारीख यौमे आशूरा पर मंगलवार को शिया समुदाय की ओर से ईसी रोड से इनामुल्ला बिल्डिंग तक मातमी जुलूस निकाला गया। हर किसी की आंखें नम थी और हुसैन की याद में रो रहे थे। इससे पहले एक मुर्हरम से चल रही मजलिसों में इमाम हुसैन एवं बहात्तर साथियों की शहादत को बयां किया जा रहा है। दस मुहर्रम को जुलूस में मौलाना असगर जैदी, मौलाना असकरी ने तकरीर कर इमाम हुसैन की शहादत बयां की। उन्होंने हुसैन की शहादत पर रोशनी डाली। उन्होंने देश से मुहब्बत का संदेश दिया। अंजुमन मोइनुल मोमिनीन के सदर कल्बे हैदर जैदी, सचिव शहंशाह नकवी, सामाजिक कार्यकर्ता हसन जैदी आदि समेत अन्य शामिल रहे। इस दौरान तिरंगा लहराया गया और स्वच्छता का संदेश दिया गया।

news