December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

दुखी डायरेक्टर परेशान- आमिर खान को ट्रोल करने के लिए दिए जा रहे पैसे।

मनोरजन; देश-विदेश में  ग्यारह अगस्त को रिलीज होने जा रही आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बायकॉट करने के लिए ट्रोलर्स को पैसे दिए जा रहे हैं। इस बारे में खुद फिल्म के डायरेक्टर ने पोस्ट किया है।

डायरेक्टर का ट्रोलर्स को करारा जवाब : जाहिर सी बात है फिल्म लाल सिंह चड्ढा के मेकर्स पेड ट्रोल्स को लेकर दुखी हैं। इससे पहले फिल्म को बायकॉट किए जाने को लेकर आमिर खान ने भी दुख जताया था। पेड ट्रोल्स की बात को लेकर अब लाल सिंह चड्ढा  फिल्म के डायरेक्टर अद्वैत चंदन का रिएक्शन आया है। डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। डायरेक्टर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की और लिखा- ‘मुझे बताया गया है कि आमिर सर को ट्रोल करने के लिए लोगों को पैसे दिए जा रहे है. यह जानकर बेहद दुख हुआ और सरासर गलत बात है।

दरअसल डायरेक्टर ने कंगना के लाल सिंह चड्ढा को बायकॉट के  कमेंट पर भी चुटकी ली है। कंगना ने बायकॉट को लेकर कहा था शायद आमिर खान खुद ही इसके पीछे मास्टरमांइड हों। डायरेक्टर ने पोस्ट में लिखा, मैं क्यों उन्हें  फ्री में ट्रोल के पैसे दूं। डायरेक्टर अद्वैत चंदन ने इस पोस्ट के साथ एक हैशटैग भी लिखा है,

लगातार सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज को लेकर हेटर्स के पोस्ट वायरल हो रहे हैं। फिल्म को बायकॉट करने के कमेंट्स पर आमिर खान ने कहा था, “‘बायकॉट बालीवुड, बायकॉट आमिर खान, बायकॉट लाल सिंह चड्ढा हैशटैग’ चलाये जाने से मैं दुखी महसूस कर रहा हूं। बहुत से लोग जो अपने दिल से ऐसा कह रहे हैं, उनका मानना है कि मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो भारत को पसंद नहीं करता। कुछ लोग ऐसा मानते हैं, लेकिन यह बिल्कुल भी सच नहीं है।’ मैं वास्तव में देश से प्यार करता हूं। यदि कोई व्यक्ति कुछ और सोचता है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि यह कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए कृपया मेरी फिल्म देखिए।’

मिली जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर लाल सिंह चड्ढा के लिए दो गुट बन चुके हैं एक हेटर्स का और एक उनके फैन्स का। जहां ट्रोलर्स की ओर से ट्रेंड में वहीं फैन्स की ओर से भी ट्रेंड में रहा।  इस तरह से सोशल मीडिया इस फिल्म के लिए दो गुट बंट चुके हैं। सोशल मीडिया पर अगर फिल्म को बायकॉट करने पर जोर दिया जा तो रहा है लेकिन अब इस फिल्म के पक्ष में भी लोग आवाज उठाते और अपनी राय रखते नजर आ रहे हैं। आपको बदा दें ट्विटर ट्रेंडिग लिस्ट में  दूसरे नंबर पर ट्रेंड पर रहा था। अब मुकाबले में कौन बाजी मारेगा इसका अंदाजा तो फर्स्ट डे फर्स्ट शो में ही हो जाएगा। बता दें ‘लाल सिंह चड्ढा‘ ग्यारह अगस्त को सिनेमाघरो में रिलीज हो रही है। यह हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप‘ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। फिल्म में आमिर के अलावा करीना कपूर, नागा चैतन्य और अतुल कुलकर्णी हैं।

news