April 21, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ ने फहराए तिरंगे

नैनीताल: नगर के राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ में मंगलवार को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत नैनीताल प्रोग्रेसिव ग्रुप की अध्यक्ष ललिता नैनवाल के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों ने शान से तिरंगा फहराया। समारोह में देश भक्ति गीत भी गाए गए। इस दौरान कक्षा 1 से पांचवीं तक की कक्षाओं के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया, और छात्रों को तिरंगे बांटे। इससे पूर्व विद्यालय की प्रधानाचार्य तारा बोरा ने नैनीताल प्रोग्रेसिव ग्रुप के सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सभी छात्र 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा फहराएगें। कार्यक्रम में डीएस मेहरा, कुंदन सिंह, ममता, विनीता बोरा, नीता भाकुनी, विनीता, कविता, चम्पा, दीप्ति, तारा बिष्ट, गीता तिवारी, जानकी, राधा जोशी व कोमल आदि अभिभावक, छात्र एवं शिक्षक भी उपस्थित रहे।
news