December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

मंत्री प्रेमचंद ने इनकम टैक्स का अंश मिलने पर प्रधानमंत्री का जताया आभार

देहरादून: वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने 15 वें वित्त के अनुरूप केंद्र सरकार की ओर से उत्तराखंड को 1,304.36 करोड़ इनकम टैक्स का अंश मिलने पर पर प्रधानमंत्री और केंद्रीय वित्त का आभार व्यक्त किया है।

प्रेम चंद अग्रवाल ने बताया कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों के लिए 1,16,665,75 करोड़ रुपये की टैक्स हस्तांतरण की दो किस्तें जारी की हैं। जिसमें उत्तराखंड को 1,304,36 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। राज्य इस धनराशि का समुचित लाभ उठाएगा। इस कदम से राज्यों को निश्चित रूप से अपने पूंजीगत और विकास के लिए व्यय प्रबंधन में सहायता मिलेगी।

news