उत्तराखण्ड; देहरादून, चकराता रोड पर आईएमए के गेट संख्या छह के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार युवक घायल है। उसे उपचार के लिए दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की वजह को लेकर पुलिस जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रेमनगर थानाध्यक्ष दीपक रावत ने बताया कि बुधवार दोपहर ढाई बजे हादसे की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। देखा तो दो अलग-अलग बाइकों पर सवार दो युवक अचेत पड़े हुए थे। दोनों को उपचार के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। वहां एक बाइक पर सवार अहमद निवासी बाबर खेड़ा, कुंडा, काशीपुर को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अहमद दून में पीओपी का काम करता था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर दून बुलाया है। वहीं दूसरी बाइक पर सवार विपिन कुमार यादव (32) निवासी मोहनपुर, प्रेमनगर घायल है। विपिन बिजली फिटिंग का काम करता है। हादसे में दोनों बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। संभावना है कि वह किसी बड़े वाहन से टकराए। हादसे के बाद कारण को लेकर पुलिस ने अस्पताल जाकर विपिन से पूछताछ की। इस दौरान वह टक्कर मारने वाले वाहन के बारे में कुछ नहीं बता पाया। कहा कि इस दौरान उसकी आंखें बंद हो गई थी। उसे हादसे को लेकर कुछ याद नहीं है। विपिन के सिर में चोट लगी हैं।