April 20, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

पत्नी और बच्चों से मारपीट करने के आरोप में पति गिरफ्तार

ऋषिकेश: थाना रायवाला क्षेत्र अंतर्गत पति के पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट किए जाने पर पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है। थाना रायवाला प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रेलवे कॉलोनी रायवाला में रवि पुत्र स्वर्गीय राजपाल निवासी रेलवे कॉलोनी शराब के नशे में अपने पत्नी और बच्चों के साथ अक्सर मारपीट करता है। वह आज भी इस तरह का कृत्य कर रहा था। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो रवि शराब के नशे में काफी शोर-शराबा कर रहा था। रवि काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन वह शराब के नशे में और ज्यादा उग्र होकर शोर-शराबा करने लगा और मरने मारने पर उतारू हो गया। इसे देखते हुए रवि को अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।
news