देहरादून; वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने कोतवाली से लेकर चौकियों तक में बदलाव शुरू कर दिया है। उन्होंने पांच कोतवालियों के इंचार्जों को चार्ज से हटाकर उनकी जगह नई तैनाती की है। कुछ एसओ और चौकी इंचार्ज भी हटाए गए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसएसपी की तरफ से जारी आदेश में इंस्पेक्टर पटेलनगर रविंद्र यादव को एसआईएस शाखा प्रभारी बनाते हुए पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी को चार्ज दिया गया है। इंस्पेक्टर कैंट शंकर सिंह बिष्ट का कद और बढ़ाते हुए विकासनगर थाने का चार्ज दिया गया है। एसआईएस शाखा प्रभारी राजेंद्र सिंह रावत को कैंट कोतवाली का चार्ज दिया गया है। इंस्पेक्टर विकासनगर रविंद्र शाह को पुलिस कार्यालय लाया गया है। पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर राजेश साह डोईवाला कोतवाली का चार्ज दिया गया है। डोईवाला कोतवाल रहे मनोज मैनवाल को सीनियर सिटीजन सेल का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर मुकेश त्यागी को नेहरू कॉलोनी थाने का चार्ज दिया गया है। इंस्पेक्टर नेहरू कॉलोनी रहे प्रदीप चौहान को पुलिस कार्यालय लाया गया है। मसूरी कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा को पुलिस कार्यालय में डीसीसी का प्रभारी बनाया गया है। डीसीसी प्रभारी रहे दिगपाल कोहली मसूरी कोतवाली का चार्ज दिया गया है। सीनियर सिटीजन सेल प्रभारी होशियार सिंह पंखोली को वसंत विहार थाने का चार्ज मिला है। वसंत विहार थाना संभाल रहे विनोद राणा को पुलिस कार्यालय लाया गया है।
वहीं दरोगा नवीन जुराल को पुलिस लाइन से एसएसआई पटेलनगर बनाया गया है। एसएसपी कार्यालय से दरोगा लोकेंद्र बहुगुणा को आईएसबीटी चौकी इंचार्ज बनाया गया है। पुलिस लाइन से दरोगा बलदीप सिंह को एसएसआई रायपुर बनाया गया है। एसएसआई रायपुर आशीष रावत को शहर कोतवाली भेजा गया है। पुलिस लाइन से दरोगा सुभाष जखमोला को धारा चौकी इंचार्ज बनाया गया है। हबर्टपुर चौकी इंचार्ज पंकज तिवारी को जोगीवाला चौकी इंचार्ज बनाया गया है। हाथबड़कला चौकी इंचार्ज नरेंद्र पुरी को नयागांव चौकी का इंचार्ज बनाया गया है। पुलिस लाइन से दरोगा मयंक तिवारी को सर्किट हाउस चौकी का चार्ज दिया गया है। पुलिस लाइन से वैभव गुप्ता को हबर्टपुर चौकी का चार्ज दिया गया है। मसूरी कोतवाली के दरोगा विनय शर्मा को करनपुर चौकी इंचार्ज बनाया गया है। एसएसआई पटेलनगर हर्ष अरोड़ा को हाथीबड़कला चौकी का चार्ज दिया गया है। पुलिस लाइन से संदीप रावत को कुल्हाल चौकी इंचार्ज बनाया गया है। कुल्हाल चौकी इंचार्ज अमित को ऋषिकेश कोतवाली में भेजा गया है। धारा चौकी इंचार्ज मिथुन को पटेलनगर कोतवाली में भेजा गया है। मयूर विहार चौकी इंचार्ज विनेश कुमार को ऋषिकेश कोतवाली भेजा गया है। पुलिस लाइन से दरोगा गिरीश चंद को मयूर विहार चौकी इंचार्ज बनाया गया है।