लखनऊ; देश के जाने माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव इन दिनों दिल्ली स्थित एम्स हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं। राजू श्रीवास्तव अपने में कितनी बड़ी शख्तियत हैं। गौरतलब है कि राजू श्रीवास्तव बीजेपी सदस्य के साथ-साथ यूपी फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष भी हैं। खबरों के मुताबिक, ट्रेडमिल पर चलने की वजह से उन्हें हार्ट अटैक आया फिर उनका मस्तिष्क ने काम करना बंद कर दिया। एम्स के डॉक्टर्स लगातार उनकी हालत पर नजर बनाए हुए हैं और ठीक करने के लिए प्रयासरत हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य की जानकारी को लेकर परिजनों व डॉक्टरों से बात की। पीएम मोदी का करीबी भी राजू श्रीवास्तव को माना जाता है। बताया जाता है कि साल 2014 के दौरान जब पीएम की रेस में मोदी सबसे आगे चल रहे थे तभी उनके कार्यों व लोकप्रियता से राजू श्रीवास्तव काफी प्रभावित हुए। इसी दौरान उन्होंने में राजनीति में कदम भी रखा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, साल 2014 में एक तरफ जहां मोदी लहर थी तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के बड़े नेताओं की बीजेपी में एंट्री के साथ ही कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने भी राजनीति में कदम रख दिया। खास बात यह थी कि राजू श्रीवास्तव पहले से ही पीएम मोदी की जादू वाली छड़ी को पहचान गए और उनके जलवे को समझ चुके थे।
देश के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बीजेपी से पहले समाजावादी पार्टी में थे। राजू यूपी के कानपुर शहर से ताल्लुक रखते हैं। सपा के सुप्रीमो और तत्कालीन यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कानपुर से लोकसभा टिकट देने का फैसला लिया। अखिलेश को पता था कि राजू श्रीवास्तव की लोकप्रियता का फायदा उठाकर कानपुर सीट पर सपा कब्जा जमा सकती है क्योंकि कानपुर लोकसभा सीट पर वर्षों से सपा काबिज नहीं हो पाई। हालांकि अखिलेश के मंसूबों पर राजू श्रीवास्तव ने पानी फेर दिया और चुनाव लड़ने से साफ मना कर दिया।
साल 2014 लोकसभा चुनाव में मोदी लहर चल रही थी। राजू श्रीवास्तव को इतना पता था कि मुरली मनोहर जोशी जैसे दिग्गज नेता के सामने टिक पाना नामुमकिन है। उनके सामने राजू श्रीवास्तव का राजनीतिक कद भी काफी छोटा था। ऐसे में सपा का हारा हुआ नेता न बनकर बीजेपी का दामन थामना उचित समझा। राजू ने सपा से टिकट मिलने के बाद टिकट वापस कर सपा की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया और बीजेपी की सदस्यता लेकर अखिलेश यादव को बड़ा झटका दिया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूपी सरकार इस वक्त नोएडा के जेवर में फिल्म सिटी निर्माण का काम जोर-शोर से करा रही है। राजू यूपी में फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष हैं। फिल्म सिटी के डेवलपमेंट की सारी जिम्मेदारी भी उन्हीं के कंधे पर है। बताया जा रहा है कि राजू श्रीवास्तव का यूपी में फिल्म सिटी को लेकर बड़ा योगदान है क्योंकि वो बार-बार कहते रहे हैं कि उन्हें प्रतिभा दिखाने के लिए मुंबई जाना पड़ा था तो अब यूपी में ऐसा अवसर पैदा होना चाहिए कि लोगों को प्रतिभा दिखाने के लिए कहीं बाहर जाना न पड़े।