December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्‍तराखंड- बदरीनाथ हाईवे पर 108 एम्‍बुलेंस में जन्मा बच्चा, स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था की फिर खुली पोल।

उत्‍तराखंड;  बदरीनाथ हाईवे पर एक महिला ने 108 एम्‍बुलेंस में बच्चा जन्मा। चमोली में स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था की फिर पोल खुली क्षेत्र में लचर स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं के कारण महिला को जोशीमठ से जिला चिकित्सालय गोपेश्वर रेफर किया गया था महिला को 108 एम्‍बुलेंस से अस्‍पताल ले जाया जा रहा था। इस दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई और उसने एम्‍बुलेंस में ही बच्‍चे को जन्‍म दिया।

उक्‍त वाक्‍या बदरीनाथ हाईवे पर मारवाड़ी चौक के पास हुआ। जच्चा- बच्चा दोनों सुरक्षित बताए जा रहे हैं। महिला के पति रामबाबू का आरोप है कि सूचना के करीब एक घंटे बाद एंबुलेंस जच्चा-बच्चा को लेकर जिला महिला अस्पताल पहुंची।

अस्पताल के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. संदीप निगम ने सुबह बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण किया, जिसमें वह स्वस्थ पाया गया।

news