December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और सांसद गढ़वाल भारत-चीन सीमा पर तिरंगा यात्रा में करेंगें प्रतिभाग

देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत आजादी के अमृत महोत्सव पर सीमा दर्शन-तिरंगा यात्रा में प्रतिभाग करने के साथ श्री बद्रीनाथ धाम व देश के अंतिम गावं माणा में अनेक कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगें। सांसद गढ़वाल 14 अगस्त की रात्रि को बद्रीनाथ पहुंचेंगे। 15 अगस्त को 75वें स्वतंत्रता दिवस पर बद्रीनाथ मंदिर परिसर,आईटीबीपी कैम्प माणा में झंडा रोहण के उपरांत नगर पंचायत बद्रीनाथ द्वारा 50 फीट ध्वजारोहण कार्यक्रम एवं देश के अंतिम गांव माणा में आयोजित अमृत महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसी दिन नगर पंचायत बद्रीनाथ के आयोजित बदरीश पंचायत महोत्सव का शुभारंभ भी करेंगे। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद तीरथ सिंह रावत 16 अगस्त को श्री बद्रीनाथ धाम से माणा पास-देवताल तक सीमा दर्शन-तिरंगा यात्रा में भी प्रतिभाग करेंगें।
news