December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

आजादी के अमृत महोत्सव पर छात्रों को दिया गया विशेष भोज

देहरादून: आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पूरे प्रदेश के समस्त विद्यालयों में छात्रों के लिए विशेष भोज का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही साथ हर घर तिरंगा अभियान और प्रभात फेरियाँ भी निकाली जा रही हैं। बच्चों में जबदस्त उत्साह है। महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी ने बताया कि अधिकारी और शिक्षक भी पूरे मनोयोग और उत्साह के साथ आजादी की 75 वीं वर्ष गाँठ को धूम धाम से मना रहे हैं। इस अवसर पर हर जगह अलग ही तरह का उत्साह देखने को मिल रहा है।

news