December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया ध्वजारोहण, हेलीकाप्टर से हुई पुष्प वर्षा

लखनऊ: स्वाधीनता दिवस के अवसर पर सुबह नौ बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधान भवन पर ध्वजारोहण किया। पीएसी बैंड ने राष्ट्रगान की धुन प्रस्तुत की। आसमान से हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी पहुंचे तो कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों ने करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया। गणमान्य लोगों से मुख्यमंत्री ने अपचारिक परिचय किया। ध्वजारोहण के उपरांत स्कूली बच्चों के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों से कलाकारों ने भी देशभक्ति से ओतप्रोत अपनी प्रतुतियाँ दीं। इस मौके प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी, एमएलसी व हज कमेटी के चेरमैन मोहसिन रजा, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी, नवनीत सहगल समेत आला अधिकारी मौजूद रहे।
news