नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बस हादसे में भारत तिब्बत सीमा पुलिस आईटीबीपी के जवानों की मृत्यु पर शोक जताया है।
राष्ट्रपति मुर्मू ने ट्वीट संदेश में कहा, “जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में आईटीबीपी कर्मियों के अनमोल जीवन का दुखद नुकसान मुझे दुख से भर देता है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
आईटीबीपी के 37 जवानों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो जवानों को लेकर जा रही एक बस के खाई में गिर जाने से छह आईटीबीपी कर्मियों की जान चली गई है, जबकि कई अन्य को गम्भीर चोटें आई हैं।
News 24 x 7